अंकिता हत्याकांड:- उत्तराखंड बीजेपी से आज की सबसे बड़ी खबर, बीजेपी कल पूरे प्रदेश भर में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी, बीजेपी ने अपने तमाम जिलों और मंडलों के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाए साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला जाए।
बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा के हर एक कार्यकर्ता को अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना से गहरा दुख पहुंचा है इसलिए हम सब अंकिता भंडारी के परिवार के साथ सुख दुख में खड़े हैं।