किशनगढ़ में पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का मामला

दिल्ली:-  दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में कार सवार ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। उसके बाद बोनट पर लटके एक पुलिसकर्मी को करीब 30 से 35 मीटर तक घसीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशनगढ़ थाना पुलिस ने घायल यातायात पुलिसकर्मियों के इलाज के बाद लिए गए बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कार की पहचान कर ली गई है। कार नांगल देवत, वसंत कुंज निवासी जय भगवान के नाम पर रजिस्टर्ड है।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। इस वारदात की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें आरोपी दो यातायात पुलिसकर्मियों को बोनट पर टांग कर कार को दौड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात किशनगढ़ पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि बेर सराय लाल बत्ती के पास एक गाड़ी यातायात पुलिस के अधिकारी को टक्कर मारकर भाग गई है। हालांकि गाड़ी का नंबर वह नोट नहीं कर पाए। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वारदात में दो यातायात पुलिसकर्मी एएसआई प्रमोद सिंह और हवलदार शैलेश चौहान घायल हुए हैं। उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। वहां पर दोनों पुलिसकर्मियों का बयान लिया गया।

यातायात पुलिस में तैनात एएसआई प्रमोद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शनिवार की रात वह हवलदार शैलेश के साथ शाम करीब 7.45 बजे बेर सराय मार्केट रोड (वेदांत देशिका मार्ग) पर तैनात थे। तभी एक कार लालबत्ती को नजरंदाज करते हुए उनकी ओर आने लगी। हवलदार शैलेश ने कार चालक को रोकने का इशारा किया तो शुरुआत में चालक ने कार रोक दी। जब शैलेश ने कार चालक को गाड़ी से बाहर आने को कहा तो वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा और करीब 30 मीटर तक पुलिसकर्मी को बोनट पर टांग कर कार दौड़ाने के बाद उन्हें वहां छोड़कर भाग गया। जाते हुए उसने उन्हें टक्कर भी मार दी। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व फॉरेंसिक की टीमों ने भी मौके का मुआयना कर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की कार का नंबर मिल गया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चालक कार के बोनट पर लटके पुलिसकर्मी को कैसे तेज गति से कार चलाते हुए ले जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *