उत्तर प्रदेश:- बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। उन्हें चारधाम में दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया, एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बीकेटीसी ने बयान में कहा कि अजेंद्र अजय ने लखनऊ के अमीनाबाद और फतेहपुर में समिति की संपत्तियों के संरक्षण के लिए भी मुख्यमंत्री का सहयोग मांगा, बीकेटीसी अध्यक्ष ने शनिवार शाम हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ और बद्रीनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।