मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर में खाटू श्याम दरबार के किए दर्शन

टनकपुर:-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में खाटू श्याम दरबार के दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाटू श्याम जागरण में प्रतिभाग भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जो मुझे यहां बाबा के दरबार में आने का अवसर प्राप्त हुआ।

May be an image of 8 people, temple and text

उन्होंने कहा कि जितने लोग इस दरबार में आए हैं, उन्हें भक्ति में रस अवश्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी पर बाबा की कृपा बनी रहे जिस पर भी बाबा की कृपा होगी वह इस दरबार में दर्शन के लिए आएगा, मुझ पर भी यह कृपा बनी तभी मैं आज इस दरबार में पहुंचा हूँ। बाबा सभी पर कृपा बनाए रखें औऱ राज्य, देश व विश्व का कल्याण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर से बाबा खाटू श्याम राजस्थान तक बस सेवा का संचालन किया गया है, जिससे यहां के भक्तों को बाबा के दर्शन आसानी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही देहरादून से भी बाबा खाटू श्याम के लिए बस सेवा संचालित की जाएगी।

May be an image of 5 people, temple and text

इस अवसर पर रोहिताश अग्रवाल, मुख्य यजमान महेंद्र बंसल, राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजय गर्ग, राकेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, मनविंदर छाबरा, वैभव अग्रवाल राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मुकेश गोयल, जयश्याम अग्रवाल, सुनील शरन सहित आदि लोग मौजूद थे।

May be an image of 4 people, dais, temple and text that says "जय श्री"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *