मुख्यमंत्री ने आज नैनीताल के नव निर्मित अत्याधुनिक कार्यालय का किया उद्घाटन

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल के नव निर्मित अत्याधुनिक कार्यालय/अतिथि गृह/पुलिस कन्ट्रोल रूम का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

1. नव निर्मित भवन के परिक्षेत्रीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में नैनीताल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लगाये गये 28 सीसीटीवी कैमरों का लाइव विडियो देखकर मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि/यातायात व्यवस्था बाधित होने पर सम्बन्धित थाना/चौकी को संदेश प्रसारित कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है।
2. परिक्षेत्रीय कार्यालय को कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर अत्याधुनिक रूप देते हुए विगत 20 वर्षों के मैनुअल डाटा को कम्यूटर फॉर्म में डिजिटाईज किया जा रहा है तथा कार्यालय के 22 कम्प्यूटरों को लोकल एरिया नेटवर्किंग प्रणाली के माध्यम से जोडकर डाटा को सांझा किया जाता है।
3. उक्त समस्त डाटा को सुरक्षित रखने हेतु सर्वर रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसमें रेंज कार्यालय के कैम्प ऑफिस हल्द्वानी में स्थापित 08 कम्प्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखते हुए आवश्यकतानुसार सांझा किया जाता है। परिक्षेत्रीय कार्यालय को स्मार्ट रूप देते हुए कार्यालय को पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।

इस अवसर पर नैनीताल विधान सभा क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या, भीमताल विधान सभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैडा, सभासद नगर पालिका नैनीताल मनोज जोशी के अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी नैनीताल धीरज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे। उक्त अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड भी विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से उद्घाटन समारोह में सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *