मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार को देहरादून में अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी। “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर, मैं उन लाखों परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने विभाजन का दर्द सहा और अनगिनत कठिनाइयों का सामना किया। 1947 में इसी दिन, हमारे देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था। भेदभाव और घृणा के इस जहर ने लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित किया और हज़ारों लोगों की जान ले ली,” सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा किया।