कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन के अंतर्गत गूलर से शिवपुरी टनल के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम एवं निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। शिवपुरी और व्यासी के बीच 26 दिन में 1.12 किलोमीटर लंबी रेलवे सुरंग बनाकर इस निर्माण कार्य में पहला कीर्तिमान हासिल किया गया था, यह सुरंग एनएटीएम तकनीकी से बनाई गई है।
इस उपलब्धि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए, सीएम धामी के बटन दबाते ही सुरंग आर पार हुई और इसी के साथ पहाड़ की रेल परियोजना एक कदम और आगे बढ़ी है, रेल विकास निगम की ओर से जिन दो सुरंगों का मिलान (ब्रेक थ्रू) आज हुआ है, उनका निर्माण 20 अक्टूबर 2020 को शुरू हुआ था, शिवपुरी से करीब 1.8 किलोमीटर गूलर की ओर यह सुरंग मिलेगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना ₹16,216 करोड़ की लागत से बन रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज र…