प्रदेश में कार्यरत करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, को बाल विकास मंत्री का बड़ा तोहफा, जानिए

देहरादून: दीवाली से पूर्व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश में कार्यरत करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  को बड़ा तोहफा दिया है। एक और जहाँ कल मंत्री रेखा आर्या ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  के खातों में अक्टूबर माह के मानदेय का डिबीटी के जरिये भुगतान किया तो वही आज अपने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विभागीय मंत्री ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का पीएफएएस के माध्यम से भुगतान किया। यह धनराशि कुल 3 करोड़ की है।May be an image of 1 person

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की आज जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी बहनों को दीपावली पर एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की निश्चित तौर पर इससे हमारी आंगनबाडी बहनों का मनोबल बढेगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। साथ ही उन्होंने कहा विभागीय मुखिया होने के नाते उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के हित में हर संभव कार्य करें। साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने कहा की आंगनबाड़ी बहने विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं, आंगनबाड़ी बहनों ने कोरोना काल और अन्य समय पर भी विभाग के कार्यों को सफल बनाने का कम किया है। आंगनबाड़ी बहनों के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर है और आज उन्ही के प्रयासों से इस दीपावली पर हम समस्त आंगनबाड़ी बहनों के लिए प्रोत्साहन राशि वितरित कर रहे हैं।

May be an image of screen and text that says "महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड स Induslnd Bank Diwali Gift from Hon ble Chief Minister, दारा Uttarakhand Shri.Pushkar Singh Dhami to all Anganwadi Workers, Mini Anganwadi दिनांक Workers and Helper Online Direct Beneficiary Transfer via PFMS on स्थान- मंत्री आ Smt. Rekha Arya Ji, Hon ble Cabinet Minister, Friday, 21st Oct 2022 by KINDLY CUCK FRET FUND TRANSFER Uttarakhand"

वही इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों क साथ बैठक भी की। बैठक में विभागीय कैबिनेट मंत्री ने सभी जिलों में बनने वाले छात्रावास, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो के उच्चीकरण,आंगनबाड़ी कार्यक्रर्तियों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण सहित कई विषयों पर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान जिलों में बनने वाले छात्रावास का जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा की छात्रावास के बनने से खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेगी साथ ही आंगनबाड़ी बहनों को प्रशिक्षण मिलने से विभागीय काम करने में आसानी होगी।  इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरी चंद सेमवाल, उपनिदेशक एसके सिंह ,डीपीओ विक्रम सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

May be an image of 2 people and text that says "उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी माननीय मुख्पमंत्री, उत्तराखंड श्रीमती रेखा आर्या माननीय कैबिनेट मंत्री माहिला सशत्तिकरण एंब ाल विकास बभाग दीपावली के शुभ अवसर पर मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्ारा घोषित 1000 प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों PFMS के माध्यम से ऑनलाइन अंतरण कार्यकर्तियों/ सहायिकाओं को श्रीमती रेखा आर्या जी, मा. कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा दिनांक 2 अक्दूबर, 2022 स्थान- मंत्री आवास, यमुना कॉलोनी."

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *