हिमाचल दिवस पर सीएम सुक्खू का तोहफा, पांगी की महिलाओं को मिलेंगे 1500-1500 रुपये

हिमाचल दिवस पर जनजातीय क्षेत्र पांगी की महिलाओं के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 1500-1500 रुपये देने की सौगात देंगे। पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हो रहा है। सोमवार को पांगी पहुंचे सीएम ने कहा कि महिलाओं को अप्रैल, मई और जून की एक साथ इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में रिक्त चल रहे पदों को युक्तिकरण से भरा जाएगा। सरकार इसके लिए प्रयासरत है।
उधर, कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए तीन फीसदी महंगाई भत्ते का एलान भी संभावित है। सीएम का चौपर से किलाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में बड़े आयोजनों का मकसद यह है कि लोगों की समस्या तक पहुंचें। कहा कि सर्दियों में पूरा इलाका देश दुनिया से कट जाता है, यह कैसे बहाल रहेगा इसके लिए भी सरकार उचित कदम उठाएगी।
सीएम ने कहा कि पांगी वासियों के लिए सौगातों का उड़नखटोला भरकर लाया हूं। पांगी एवं ट्राइबल क्षेत्रों में स्कीम बेस्ड योजनाएं लाएंगे ताकि उनका लाभ सीधे तौर पर लोगों को मिल सके। स्पीति में जिस प्रकार की समस्याएं थी, उसमें से 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान करा दिया गया है। दूसरे हिमाचल दिवस समारोह के दौरान प्रदेश में राजनीतिक आपदा थी। अब तीसरा हिमाचल दिवस जनजातीय क्षेत्र पांगी में मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह दीं सौगात : मुख्यमंत्री ने मिनी सचिवालय भवन किलाड़, बस अड्डा का उद्घाटन, आईटीआई भवन किलाड़ का उदघाटन, जीएचएस लूज के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की आधारशिला, किलाड़ मार्केट यार्ड की आधारशिला, किलाड़ बस अड्डा से वैकल्पिक सड़क का उदघाटन, विद्युत उपमंडल किलाड़ के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन, नागरिक अस्पताल किलाड़ का उदघाटन, स्वास्थ्य उप-केंद्र रेई और हुडन का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने धनवास में विद्युत बोर्ड की एक मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी और लोक निर्माण विभाग विश्राम-गृह परिसर किलाड़ में पौधरोपण भी किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को हिमाचल प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर एवं आध्यात्मिक चेतना की पावन धरा है। उन्होंने हिमाचल के सभी देवी-देवताओं से प्रदेश की निरंतर प्रगति, सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *