वर्ष 2022 में साइबर क्राइम सैल जनपद देहरादून को प्राप्त मोबाइल खोने सम्बन्धी शिकायतों पर कार्यवाही कर रू0 14,73,432/- (चौदह लाख तिहत्तर हजार चार सौ बत्तीस ) की कीमत के 82 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 82 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये । बरामद किये गये मोबाइलों को आज पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी द्वारा उनके स्वामियों क्रमशः – संजय कुमार बडोनी,बनी राय,साहिल चौहान,अमित कैन्तुरा,राकेश तथा दिलखुश कुमार निवासी जनपद देहरादून के सुपुर्द किया गया । अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया।
एसएसपी-डीआईजी जन्मजेय खंडूरी ने बताया कि मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल टीम जनपद देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने जनता से अपील की है कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल न खरीदें ।
पुलिस टीम में शामिल नीरज सेमवाल पुलिस-उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन, सतबीर बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल, उoनिo प्रमोद खुगशाल- साइबर क्राइम सैल, उoनिo शिल्पा सैनी- साइबर क्राइम सैल, हेoकाo प्रशिक्षु नवनीत सिंह रावत- साइबर क्राइम सैल, हेoकाo प्रशिक्षु प्रदीप चौहान- साइबर क्राइम सैल, कानिo किरण कुमार-एसओजी देहरादून, कानिo हरीश जोशी, कानिo यादव सिंह, मoकाo ज्योति आर्य, मoकाo रचना निराला – साइबर क्राइम सैल की एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने इस उपलब्धि के लिए सराहना की।