अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित किशनपुर तिराहे पर 26 दिसंबर को स्कार्पियो को टक्कर मारकर आए कंटेनर को लेकर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पीछे कई लोगों को रौंदकर आया है। इस पर भीड़ ने चालक को घेरकर जमकर पिटाई कर दी। इससे चालक बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
26 दिसंबर की रात नौ बजे एक कंटेनर नो एंट्री में मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड पर क्वार्सी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह मीनाक्षी पुल से नीचे उतरा तो महाजन होटल के पास रास्ता संकरा होने के कारण कंटेनर स्कार्पियो से टकरा गया। इससे स्कार्पियो कुछ क्षतिग्रस्त हो गई। स्कार्पियो चालक ने शोर मचाया। मगर, कंटेनर चालक ने नहीं रोका। इसी बीच राहगीरों ने शोर मचा दिया कि यह कंटेनर पीछे कई लोगों को रौंदकर आया है। इस पर भीड़ ने कंटेनर के जाम में फंसते ही उसे घेर लिया। भीड़ ने चालक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इससे मारपीट में चालक बेहोश हो गया। चौराहा पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी कुछ माजरा समझ पाते। तब तक वहां हंगामा होने लगा और जाम लग गया।
यातायात कर्मियों ने क्वार्सी पुलिस को सूचना देकर बुलाया। किसी तरह पुलिस ने भीड़ से कंटेनर चालक को बचाकर पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। क्वार्सी पुलिस के अनुसार कंटेनर नो एंट्री में कैसे आया इसकी जांच की जा रही है। अभी स्कार्पियो चालक की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।