नालंदा में साइबर अपराधियों का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 13 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद

नालंदा जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। कतरीसराय थानाक्षेत्र से विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक साइबर अपराधियों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड, दो पासबुक और एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की है।

कैसे हुआ खुलासा?

साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। मोबाइल नंबरों के लोकेशन के आधार पर कतरीसराय थानाक्षेत्र के ग्राम बरीठ और बिलारी में छापामारी की गई। इस दौरान तीन युवक संकित कुमार, प्रदीप कुमार और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस ने बताया कि ये लोग विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को फोन कर उन्हें लोन दिलाने का झांसा देते थे। लोगों से पैसे लेकर वे फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से प्रदीप कुमार पहले भी ठगी के एक मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कतरीसराय थाने में एक मामला दर्ज है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में अमरेंद्र कुमार नालंदा साइबर थाना, सद्दाम हुसैन खां नालंदा साइबर थाना और विकास कुमार नालंदा साइबर थाना शामिल रहे।

समाज के लिए संदेश

यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम का एक बड़ा उदाहरण है। इससे साइबर अपराधियों में दहशत पैदा होगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या नंबर से आने वाले फोन पर विश्वास न करें। साथ ही अपने पैसे की सुरक्षा के लिए सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *