Darbhanga News: मंत्री जनक राम ने मृतका के गांव श्रीरामपुर पिपरा पहुंचकर परिजनों से की संवेदना व्यक्त, पुलिस जांच कर रही है।

Darbhanga News: मंत्री जनक राम ने मृतका के गांव श्रीरामपुर पिपरा पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।दरभंगा के बहेड़ी थानाक्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 7वीं की छात्रा संध्या कुमारी की मौत का रहस्य गहरा गया है। इस बीच अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

मंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच गहराई से की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, छात्रा की मौत होने की घटना रविवार की शाम की है, जब संध्या का शव विद्यालय की खिड़की से लटका हुआ पाया गया था। स्कूल की वार्डन रेखा सिन्हा ने मृतका के पिता दीपक कुमार भारती को सूचना दी थी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, परिजनों के पहुंचने से पहले वार्डन ने संध्या को फांसी के फंदे से उतारकर पीएचसी में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पिता ने वार्डन पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनकी छोटी बेटी, जो कक्षा छह में पढ़ती है, ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डन ने संध्या पर चोरी का आरोप लगाया और उसके गले पर पैर से मारा। इस वजह से उसकी मौत हो गई। इस दौरान संध्या की मां के कॉल को भी वार्डन ने काट दिया था।

मंत्री जनक राम ने मृतका के गांव श्रीरामपुर पिपरा पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *