देहरादून उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास अस्वस्थ होने की वजह से एक बार फिर से मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जानकारी के मुताबिक पहाड़ दौरे से लौटते समय मंत्री को बुखार हुआ और जांच कराए जाने पर डेंगू की पुष्टि हुई।
मंत्री पूर्व में भी बीमार थे लिहाजा शारीरिक कमजोरी महसूस होने की वजह से वह ना तो विधानसभा सत्र में भाग ले सकें नाही विधानमंडल दल की बैठक में भी मौजूद थे उनका उपचार फिलहाल मैक्स अस्पताल में जारी है और मंत्री तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं।