बीते दिन को हल्द्वानी स्थित DPS में आयोजित हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल में आईपीएस डीजीपी अशोक कुमार की पुस्तक “खाकी में इंसान” पर एक सार्थक और जन उपयोगी परिचर्चा हुई, जिसमें पीपल फ्रेंडली पुलिस, समाज और पुलिस की सार्थकता व नए भारत निर्माण में पुलिस का अहम और सकारात्मक योगदान जैसे रोचक मुद्दों पर बातचीत हुई। साथ ही पुलिसिंग के कार्यों पर प्रश्न पूछे गए।
खाकी में इन्सान” एक ऐसी पुस्तक है जिसने जनता की पुलिस के प्रति सोच बदली है। आखिर खाकी वर्दी पहने हुए पुलिस वाले भी इंसान हैं। वे भी इसी समाज का हिस्सा है। पुलिस की वर्दी में इंसान बने रहना मुश्किल नहीं है क्योंकि पुलिस की जिंदगी में हर रोज कई लोगों की मदद करने का मौका मिलता है।