उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग के मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पुलिसकर्मियों को लेकर हुआ यह फैसला, सीधे भर्ती के कॉस्टेबल एवं नवीन पदनाम ए.एस.आई (एम) की उनकी नियुक्ति की तिथि से सेवा आगणित करते हुए ए.सी.पी अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति। पुलिस विभाग के मिनिस्ट्रियल संवर्ग में मृतक आश्रित और सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति होती हैं।
ऐसे में मृतक आश्रितों को सीधे पदनाम ए.एस.आई (एम) के रूप में मिल जाता हैं। लेकिन सीधी भर्ती वालों को कुछ साल कांस्टेबल के रूप में काम करना पड़ता हैं, जिसके बाद सीधी भर्ती वाले हाई कोर्ट चले गए जहा से मिले निर्देश के बाद कैबिनेट ने अब नियुक्ति की तिथि से उन्हें पदनाम ए.एस.आई (एम) अनुमान्य किया गया हैं