राजपुर रोड स्थित RTO दफ्तर में ही बनेंगे डीएल

देहरादून: आरटीओ के लाइसेंस से जुड़े काम झाझरा स्थित institute of driving and training research  से कराने पर हुए विरोध का असर नजर आया। परिवहन चंदन राम दास के निर्देशों के बाद लाइसेंस के काम झाझरा ले जाने पर रोक लग गई है फिलहाल डीएल के काम RTO दफ्तर से ही होंगे दरअसल अभी तक केवल स्थायी डीएल बनाने के लिए ही टेस्ट झाझरा में हो रहा था

इस बीच आरटीओ को पूरा लाइसेंस अनुभाग झाझरा में शिफ्ट करने का आदेश हुआ था जो प्रक्रिया 31 मई तक पूरी करनी थी इस पर विभिन्न सामाजिक संगठन विरोध में उतर आए। उनका कहना था कि 16 साल के युवा से लेकर है  बुजुर्गों  तक को डीएल के काम के लिए शहर से करीब 18 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। एक दिन में काम न होने पर उन्हें कई कई चक्कर लगाने पड़ेंगे, मामलों में संगठनों के पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय विधायकों और मेयर को ज्ञापन दिया था ।

 

बीते दिन को मंत्री के आदेशों के तहत परिवहन विभाग ने डीएल अनुभाग को झाझरा शिफ्ट करने की प्रक्रिया रोक दी है फिलहाल देहरादून दफ्तर से ही पूरी प्रक्रिया पूर्व की भाँति चलती रहेगी । परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांयांकी ने बताया कि इस संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यवाही कर रहे हैं उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मंत्री के आदेश पर शिफ्टिंग की प्रक्रिया रोक दी गई है इसके बाद संगठनों के पदाधिकारियों परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *