कोटद्वार- उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश अधिक होने से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड के कोटद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गाड़ी घाट झूला बस्ती का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल के टूटने से अब सनेह क्षेत्र के लोगों को आवाजही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बता दें, भारी बारिश से कोटद्वार दुग्गड्डा मार्ग के बीच पांचवें मील का पुल टूट गया है। इसके साथ ही मार्ग में कई बड़े-बड़े पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध है और सैकड़ो गाड़िया जाम में फंसी है। लोगों का कहना है कि, भारी वर्षा के कारण दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि विगत दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से कोटद्वार में सभी नदी और नाले उफान पर हैं, पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है। मैं सभी कोटद्वार वासियों से अपील करती हूं कृपया नदी नालों के आसपास जाने से बचें।