उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की। इस दौरान प्रदेश के समसामयिक और ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई।
भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से मिलने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी और संगठन के दूसरे नेताओं से मुलाकात की, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की, इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा बातचीत हुई।
अचानक से त्रिवेंद्र सिंह रावत की जेपी नड्डा से मुलाकात और राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा के बाद राज्य में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत किन मुद्दों को लेकर जेपी नड्डा से मिले हैं,
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला सुर्खियों में हैं, साथ ही नियुक्तियों में धांधली और भाई भतीजावाद की वजह से सरकार भी सवालों के घेरे में है, इन सबके इतर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगातार बयान दे रहे हैं, अपने इन बयानों से उन्होंने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है।