गंग नहर को मरम्मत और सफाई के कामों को देखते हुए बंद कर दिया गया है, 19 दिन तक गंग नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद किया है, अब गंग नहर 23-24 अक्टूबर की रात को खोली जाएगी।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है कि ऊपरी खंड गंग नहर को मरम्मत और सफाई कार्यों के लिए बंद कर दिया गया है, 19 दिनों तक नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत सिल्ट की सफाई सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे।
हर की पैड़ी और गंगाजल के जवाब में शिव कुमार कौशिक ने कहा श्रद्धालुओं के लिए प्राप्त मात्रा में जल छोड़ा जाएगा, जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।