पटना के गर्दनीबाग इलाके में अलाव से निकले हुए धुएं से दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती है। तीनों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित पुराने मकान की है। गुरुवार रात परिवार के सदस्य घर में अलाव जला कर सो रहे थे। इसी दौरान घर में काफी धुआं भर गया। धुआं इतना भर गया कि देखते ही देखते चार लोगों का दम घुटने लगा। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई।