शिक्षकों के लिए खुशखबरी, छठ की छुट्टी के साथ खरना के लिए भी मिलेगा अवकाश

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के राजकीय / राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना (लोहंडा ) के लिए 6 नवंबर (बुधवार) को अवकाश घोषित किया है।

राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी की गई थी जिसमें पूरे वर्ष के लिए कुल कुल 60 दिनों की सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी। उन छुट्टियों में गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शब ए बारात, महाशिवरात्रि बिहार दिवस होली गुड फ्राइडे ईदु उल फितर (ईद), भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस ग्रीष्मकालीन अवकाश, जानकी नवमी, बुद्ध पूर्णिमा, बकरीद, कबीर जयंती, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, चहल्लुम, कृष्णाष्टमी, हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस, दुर्गा पूजा, दीपावली,चित्रगुप्त पूजा/ भाई दूज,  छठ पूजा और क्रिसमस की छुट्टियां शामिल हैं।

अवकाश तालिका को जारी करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इस बात का भी पालन हो कि प्रारंभिक विद्यालय में कम से कम 220 दिन अध्यापन हो। साथ ही चूंकि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी घोषित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, अतः इन पर भी राज्य सरकार द्वारा तय सरकारी अवकाश लागू होंगे। इस क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग पटना की अधिसूचना संख्या 16953 को ध्यान में रखते हुए सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2024 हेतु राज्य के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवकाश तालिका जारी की गई।

इस तालिका के तहत दुर्गा पूजा सप्तमी 10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक छुट्टी की घोषणा की गई थी। दीपावली में 31 अक्टूबर को 1 दिन की छुट्टी निर्धारित की गई है। चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज में के लिए 3 नवंबर को छुट्टी की गई। हालांकि 3 नवंबर रविवार है इसलिए दोनों हिसाब से शिक्षकों को उस दिन के लिए राहत है। तालिका के अनुसार छठ पूजा के को लेकर 7, 8 और 9 नवंबर को छुट्टी दी गई थी, लेकिन सरकार की तरफ से  छठ के खरना के दिन 6 नवंबर (बुधवार) भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कुल मिलाकर कहें तो शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *