कौलागढ़ नहर के भाग दो गढ़ी चौक के पास विभाग की उपलब्ध भूमि पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक फाउंटेन का निर्माण कर चौक का नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाएगा। सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को यह घोषणा की।
उन्होंने गढ़ी कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नहर चौक से हेलीपैड रोड नींबू वाला तक सिंचाई विभाग की 148.23 लाख की धनराशि से निर्मित सड़क का शिलान्यास किया। महाराज ने कहा कि नहर चौक से हेलीपैड रोड नींबूवाला तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक, पार्षद और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मांग उठा रहे थे। उक्त रोड के निर्माण से नींबूवाला, बाजावाला, फूलसैणी, कौलागढ़ और इससे लगे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, पार्षद समिधा गुरुंग, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कपूर, मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, महानगर उपाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, देवेंद्र सिंह पाल, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन, मुख्य अभियंता जयपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता रघुवीर सिंह गुसाईं, सहायक अभियंता डीएस सरियाल, विजय चौहान, सुरेंद्र श्रीकोटी, संदीप तोमर, हरि दर्शन सिंह रावत, निखिल भट्ट, अरुण गोस्वामी आदि मौजूद थे।