उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। इस पोस्ट के जरिए हरीश रावत ने कुछ सवाल किए हैं और राज्य सरकार से इस पर जवाब मांगा है। उनका कहना है कि भाजपा के राज्य नेतृत्व को इन सवालों पर जवाब देना पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह एक अजीब प्रकार का भ्रष्टाचार है। मंडी परिषद के कामों में अंधा बाटे रेवड़ी अपनों को भर-भर दे और जो काम टेंडर के भी हैं, उन कामों को भी इस तरीके से मैनिपुलेट किया जा रहा है ताकि जो हकदार है उसको न मिले।
उन्होंने आगे लिखा कि केवल-केवल भाजपाई वह भी जो काम न करे केवल दाम अदा कर दे, उस भाजपाई को जो काम करके दाम कमाना चाहता है, वह भाजपाई भी तिरस्कृत है। खैर दूसरी पार्टी और कांग्रेस के लोगों का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता!
कहा कि क्या राज्य के अंदर व्यवसाय करने में भी कांग्रेस और भाजपा देखा जाएगा? क्या विपक्ष के लोगों से काम करने का हक छीन लिया जाएगा? इन सवालों का जवाब भाजपा के राज्य नेतृत्व को देना पड़ेगा।