देहरादून: उत्तराखंड में होली बड़े धूमधाम से मनाई गई। वहीं दूसरी ओर होली के बीच आज एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जब उत्तराखंड में सभी लोग होली के त्यौहार को मना रहे थे। तो स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर डटे थे और वही उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों को मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने वहां पर एडमिट मरीजों से बातचीत भी की और स्वास्थ्य कर्मियों से भी उन्होंने अपडेट लिया। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज होली के दिन जाकर अचूक निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि होली के अवसर पर अपने घर परिवार को छोड़ प्रदेश की सेवा में जुटे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्य सेवाओं में लगे सभी कर्मियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। प्रत्येक उत्तराखंडवासी की तरफ से आपका धन्यवाद। जनसेवा के इस जज्बे को दिल से सलाम है।