दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लाइफस्टाइल क्लीनिक का स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लाइफस्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण किया, इसके साथ ही आज कैथ लैब का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में जल्द फैसिलिटी की कमी दूर की जाएगी, उन्होंने बताया चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में 339 स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 2600 स्टाफ नर्सों की भर्ती भी शीघ्र शुरू होगी, धन सिंह रावत ने बताया कैबिनेट ने वरिष्ठता के आधार पर नर्सों की भर्ती का निर्णय लिया था जिसका जल्द शासनादेश जारी होगा।

 

May be an image of 3 people, people standing and indoor

 

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि लाइफ स्टाइल क्लीनिक के शुरू होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होंगी, उन्होंने बताया कि कैथ लैब का आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया है, बहुत जल्दी उत्तराखंड के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब बनकर तैयार हो जाएगी, इससे हार्ट के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

 

May be an image of 2 people

 

May be an image of 4 people, people standing and indoor

May be an image of 4 people, people standing and text that says "राजकीय दून माडकल कालणा C जीवनशैली क्लीनिक (Lifestyle Clinic) एवं कैथ लेब (Cath Lab) "लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह" मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत शिक्षा उच्च शिक्षा वि संरकुत शिक्षा एर्व सहकारिता, उत्त अति विशिए श्री सुनील उनियाल भधर, भगर नगम, विशिष्ट डॉ आशीष F"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *