स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को 50 बेडेड चिकित्सालय का तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

चमोली:-  सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन 50 बेडेड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल एक साल के भीतर तैयार कर दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के लिये बनाये जा रहे आवासों को माह जुलाई तक पूरा करने को कहा।   डॉ. रावत ने धाम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्याक्रम का शुभारम्भ किया, इसके अलावा उन्होंने माणा में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत सैकड़ों लाभार्थियों को ब्याज रहित कृषि ऋण भी वितरित किया।

May be an image of 4 people, temple and text

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के उपरांत धाम में बनाये जा रहे आधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 बेडेड चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत कर रही है। सूबे के चारों धामों में तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिये चारों धामों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है।

May be an image of 5 people, temple and text

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में एक साल के भीतर 50 बेडेड अति आधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने निर्माण स्थल पर ही विभागीय अधिकारियों को चिकित्सालय के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिये बदरीनाथ में बनाये जा रहे ट्रांजिट हॉस्टल को माह जुलाई तक पूरी तरह तैयार करने के भी निर्देश दिये, ताकि भविष्य में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को धाम में आवास सम्बंधी कोई दिक्कत न हो। स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने बदरीनाथ में विभाग द्वारा संचालित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। इसके साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत किसानों को आजीविका बढ़ाने के लिये एक-एक लाख रूपये के ब्याज रहित कृषि ऋण भी वितरित किये।  उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुये योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

May be an image of 12 people, temple and text

स्वास्थ्य मेले में चमोली जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में माणा, बामणी, इन्द्रधरा, गजकोटी, पाण्डुकेश्वर, हनुमानचट्टी, बैनाकुली आदि गांवों से आये 245 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ के साथ ही विभिन्न गैर संचारी रोगों की निःशुल्क जांच व मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर में स्वास्थ्य प्रसार अधिकारी उदय सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।   कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, एसीएमओ व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एम.एस.खाती, वरिष्ठ फिजीशियन डा. प्रीति यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अंकित भट्ट, महिला मेडिकल ऑफिसर डा. नीलम नेगी, दंत रोग विशेषज्ञ डा. हरीश थपलियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा. रूपचन्द्र, फिजिशियन डा. अल्का रावत, महाप्रबंधक सहकारी समिति चमोली सोहन सिंह, जिला सहायक निबंधक योगेश्वर जोशी सहित ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोलफा, बीडीसी मेम्बर किशोर बड़वाल, लक्ष्मण पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *