आज उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के साथ जमकर ओले पड़े।
मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 29 मई से एक जून तक पर्वतीय इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।