प्रदेशभर में आज से संचालित होने जा रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं:-  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेश भर में  आज से शुरू होने जा रही है। 16 मार्च को इंटरमीडिएट का हिंदी, कृषि हिंदी का पेपर होगा, जबकि 17 मार्च को हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा। छह अप्रैल को दोनों की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी।

 

CCTV कैमरे से होगी परीक्षा में निगरानी

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की मदद लेगा। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होगी। नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेगा।

191 संवेदनशील, 18 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। एकल परीक्षा केंद्र 34, 1299 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। पौड़ी में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 136, जबकि चंपावत में सबसे कम 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी।

 

2,59,439 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,32,115, इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 1,30,027 संस्थागत, 2,088 व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट में 1,23,511 संस्थागत और 3,813 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जबकि परीक्षाफल 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

कुमाऊं में 524 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 144 केंद्र संवेदनशील

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अपर निदेशक कुमाऊं मंडल कार्यालय के मुताबिक मंडल में कुल 534 केंद्रों में परीक्षाएं होंगी जिनमें से एकमात्र जीआईसी कनालीछीना जिला अल्मोड़ा का केंद्र अति संवेदनशील है, जबकि 144 केंद्र संवेदनशील हैं। एडी माध्यमिक लीलाधर व्यास ने बताया कि मंडलीय कार्यालय में परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। सचल दल का भी गठन कर लिया गया है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

 

जिला परीक्षा केंद्र  संवेदनशील केंद्र
अल्मोड़ा 118 22
बागेश्वर 51 11
चंपावत 77 13
नैनीताल 109 34
पिथौरागढ़ 87 20
यूएस नगर 82 44
कुल 524 144

 

  मुख्यमंत्री ने दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं
 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने को तनावमुक्त रखें। वहीं अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का प्रयास करें। उन्होंने दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों को शुभाकामनाएं भी दीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *