सर्दी के कारण उत्तराखंड के बेसिक स्कूलों में छुट्टी, कक्षा 9 से 12 तक के समय में बदलाव

भीषण सर्दी को देखते हुए डीएम ने आदेश जारी कर कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा नौ से 12 तक कक्षाएं सुबह दस से अपराह्न तीन बजे के बीच लगेंगी। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी दिया गया है।

शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज और एसपी कॉलेज समेत सभी माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को सभी कक्षाएं लगीं, लेकिन सर्दी की वजह से विद्यार्थी संख्या काफी कम रही। डीएम ने आदेश में कहा कि विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।

प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि के प्रयोग करने, कक्षा, प्रयोगात्मक व परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को खुले में न बैठाने, विद्यार्थियों के लिए यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पछुआ हवा से रात का पारा स्थिर, पर ठिठुरन बढ़ने के आसार… गिरेगा पाला
बर्फीली पछुआ हवा चलने से बुधवार को ठिठुरन बढ़ गई। सुबह बादल होने की वजह से न्यूनतम तापमान स्थिर रहा और कोहरा का असर कम दिखा। दिन में हल्की धूप निकलने से शाम को गलन बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवा चलने से बुधवार की रात में पाला गिरने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवा सामान्य से पांच से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज चलीं। शाम को हवा का रुख सामान्य हो गया है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा था। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान समान रहा। बुधवार शाम को पछुआ हवा चल रही है। रात में पाला गिरने की संभावना है। न्यूनतम तापमान गिरेगा और मौसम खुलने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *