कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कई नेताओं को महानगर की जिम्मेदारियां सौंपी हैं, इसी कड़ी में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सीपी शर्मा को महानगर कांग्रेस कमेटी रुद्रपुर का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, मुशर्रफ हुसैन को महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसके अलावा विजय बुद्धि को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गदरपुर का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
जानकारी देते हुए कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पीसीसी चीफ करन माहरा ने उधम सिंह नगर जिले में पार्टी संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए हैं, उन्होंने बताया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष गणों से अपेक्षा की है कि वह अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने कार्यकारी अध्यक्षों से यह भी कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का भी काम करेंगे।