मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ता शिकंजा, रैपर वेदन भी ड्रग्स मामले में फंसे

केरल की फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक के बाद एक विवादों में घिरती नजर आ रही है। पहले नामी डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी ने सनसनी फैलाई थी, और अब मशहूर मलयालम रैपर वेदान उर्फ हिरनदास मुरली भी ड्रग्स मामले में पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।

कोच्चि स्थित हिल पैलेस पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार रात मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह (28 अप्रैल, 2025) को एक फ्लैट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान फ्लैट से करीब 6 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान रैपर वेदान वहां मौजूद पाए गए, जो अपने आठ दोस्तों के साथ स्टेज शो के बाद उसी अपार्टमेंट में पहुंचे थे।

पुलिस ने मौके से 1.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में रैपर ने गांजा लेने की बात कबूल की और यह भी बताया कि उसे नशीला पदार्थ कहां से मिला था। फिलहाल पुलिस रैपर और अन्य युवकों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

इससे पहले 27 अप्रैल को कोच्चि में ही दो प्रमुख मलयालम फिल्म डायरेक्टर खालिद रहमान (35) और अशरफ हमजा (46) को भी हाइब्रिड गांजा के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ शालिफ मोहम्मद नामक व्यक्ति भी पकड़ा गया था। एफईएफकेए (FEFKA) ने दोनों डायरेक्टर्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

खालिद रहमान हाल ही में रिलीज हुई ‘अलप्पुझा जिमखाना’ के निर्देशक हैं और उन्होंने ‘उंडा’, ‘वे थल्लूमाला’ और ‘अनुराग करिकिन वेल्लम’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं अशरफ हमजा ‘थमाशा’, ‘भीमंते वाजी’ और ‘सुलेखा मंजिल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

त्रिशूर के रहने वाले रैपर वेदान अपने वायरल रैप वीडियो ‘वॉयस ऑफ द वॉइसलेस’ से चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी गाने गाए। हाल ही में वे सुपरहिट फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के प्रोमो सॉन्ग ‘कुथांथ्रम’ में म्यूजिक डायरेक्टर सुशीन श्याम के साथ काम कर चुके हैं। फिलहाल, मलयालम इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर माहौल गरमाया हुआ है और पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *