Big Breaking News देहादून:- आज सुबह देहरादून के दर्जनों निवेशकों व उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़े। वहीं दिल्ली से आज सुबह कई आयकर अफसरों की टीमें पहुंची जिसे हड़कंप मच गया, साथ ही इतनी सारी गाड़ियों के पहुंचते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
आयकर विभाग के अफसरों ने दून के कई निवेशकों व उद्योगपतियों के घरों पर छापा मारा है। इनमें से अभी एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर पर छापा पड़ने की खबर सामने आई है।
तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी आयकर विभाग
आयकर विभाग ने देहरादून, ऋषिकेश ,दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर, राज लुम्बा, मेहता ब्रदर्स, नट्स भाटिया,नवीन कुमार मित्तल व भू माफिया मितिन गुप्ता के ठिकानों व घरों पर रेड जारी है।
देहरादून में आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई शुरू की गई। विभागीय अधिकारियों ने छापे के बाबत कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।