नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित एक निजी विद्यालय में बुधवार की सुबह एक मासूम ने दूसरे मासूम छात्र पर गोली चला दी. गोली छात्र की बायीं हथेली को चीरती हुई बाहर निकल गयी. गोली लगने के बाद एक ओर जहां तीसरी कक्षा का छात्र मो आसिफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, वहीं अन्य छात्रों में भगदड़ मच गयी. स्कूल प्रशासन ने तत्काल दोनों बच्चों के परिजन को घटना की जानकारी दी. जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी बच्चे के परिजनस्कूल पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. ग्रामीणों ने स्कूल के समीप एनएच 327 ई को जाम कर दिया. लोग प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने लोगों को शांत कर जाम समाप्त कराया, साथ ही पुलिस आरोपित मासूम को अपने साथ लेकर थाना गयी. पुलिस ने इस मामले में विद्यालय के डायरेक्टर संतोष झा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पर गोली चलाने वाले बच्चे के पिता स्कूल पहुंचे.