जीएमवीएन तिलवाड़ा में लगेगा जनता दरबार, सीएम धामी सुनेंगे लोगों की जनसमस्याएं

आज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद प्रवास कार्यक्रम एकबार फिर से शुरू हो गया है। वहीं सीएम धामी आम जन और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याए सुनेंगे, और मौके पर निस्तारण करेंगे।

सीएम धामी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे, आज रुद्रप्रयाग जिले का दौरा करेंगे। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे, सीएम पुष्कर धामी आज रुद्रप्रयाग वासियों की समस्याएं सुनेंगे , जिले जीएमवीएन तिलवाड़ा में जनता दरबार लगेगा ।

सीएम धामी आज साढे बारह बजे दोपहर में जीएमवीएन तिलवाड़ा पहुचेंगे, सबसे पहले विभिन्न विकास योजनाओ का शिलान्यास करेंगे , साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलेंगे।

तीन बजे दोपहर को जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्याएं सुनेंगे, 05:30 से 6 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लाभर्थियो के साथ बैठक करेंगे, वहीं जीएमवीएन तिलवाड़ा में रात्रि प्रवास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *