मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के साथ नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश ने सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घंसूरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधिन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे।
वहीं, बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधिन गंगा घाट और पथवे का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणेश हाईस्कूल बख्तियारपुर के निर्माणाधिन भवन का निरीक्षण किया, साथ ही सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के आला अधिकारी के साथ-साथ रेलवे के भी अधिकारी मौजूद थे।