ऋषिकेश नरेंद्रनगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज के पास निर्माणाधीन पीआरडी ट्रांजिट कैंप के निर्माण में लगे कुछ मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने यहां पास ही झोपड़ी में सो रहे मजदूरों पर हमला कर एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया, हादसे के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।
नरेंद्रनगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज में कुछ मजदूर हाथी के गुस्से का शिकार हो गई। हाथी के हमले में एक मजदूर की जान चली गई। घटना के बारे में जैसे ही पता चला वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।