हरिद्वार: कांवड़ यात्रा जल्द ही शुरू होने जा रही हैं, वहीं हरिद्वार में आयोजित होने वाली कांवड़ मेले के दौरान इस बार भी नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही नॉनवेज की दुकानों को कांवड़ मेले के दौरान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ मेले के दौरान इन दुकानों को बंद रखने की मांग हर साल उठाई जाती है।
हर साल कांवडियों के गुजरने वाले मार्ग पर मांस की दुकानें बंद भी कराई जाती है। इस बार भी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर मांस मछली की दुकानें बंद रहेंगी।