प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने आज टनकपुर में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक ली, बैठक में जनपद चंपावत के विकास कार्यों पर चर्चा हुई तथा अधिकारियों को जनहित के कार्यों को पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जिला योजना के लिए 42 करोड़ 82 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की। बैठक में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , जिला पंचायत अध्यक्षा चंपावत ज्योति राय, जिला अधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।