राजधानी पटना के एक प्ले स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिक बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसको लेकर परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्ले स्कूल पहुंच गई। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया। घटना की पुष्टि करते हुए मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के एक प्ले स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल की 10 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने गुरुवार को अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की। जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस बीच प्रिंसिपल मौका देखते ही वहां से फरार हो गए। परिजनों ने इसकी शिकायत पटना सिटी के मालसलामी थाने को की। सूचना मिलने के बाद मालसलामी थाने की एक महिला पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची और नाबालिक बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि नाबालिक बच्ची की उम्र लगभग 10 वर्ष के आसपास है और वह क्लास 3 की छात्रा है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपित प्रिंसिपल को पुलिस हिरासत में ले ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है।