तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का पहला कानपुर दौरा, 20 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 24 को कानपुर आ रहे नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया। प्रधानमंत्री की ओर से 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किए जाने से पहले मुख्यमंत्री ने इनका जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों को 24 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दिन शहर में किसी भी तरह से जाम की स्थिति न बने, अनावश्यक यातायात डायवर्जन न किया जाए। जनसभा स्थल पर वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा रहे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर से घाटमपुर स्थित तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया।

वह दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर अर्मापुर हैलीपैड से पनकी तापीय विस्तार परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इस पावर प्लांट परियोजना की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। प्लांट के निरीक्षण के दौरान कितना उत्पादन हो रहा है। यहां से बिजली कहां-कहां दी जाएगी, संचालन में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही आदि की जानकारी ली। यहां पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि वर्तमान में प्लांट से 662 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस बिजली का वितरण पूरे उत्तर प्रदेश में यूपीपीसीएल के माध्यम से किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक जीके मिश्रा, एलपी गौतम, पुनीत शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक शुरू की जा रही मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण मेट्रो में बैठकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुल 16 किलोमीटर लंबी की भूमिगत मेट्रो का दूसरा फेज 24 अप्रैल से जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

आखिर में उन्होंने सीएसए में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल जाकर तैयारियां देखीं। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि जनसभा स्थल पर जगह-जगह स्क्रीन लगाई जाएं, जिससे लोग आसानी से प्रधानमंत्री को देख और सुन सकें। कहा कि कार्यक्रम स्थल के बीच के रास्तों को ठीक करें। जरूरत पड़े तो इंटरलॉकिंग की व्यवस्था भी करें। सभा स्थल पर बनाए गए 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए, जिससे आम जनमानस व लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सभा स्थल एवं पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, गुड़, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सीएसए और एचबीटीयू में कड़ी सुरक्षा रही। चारों ओर पुलिस बल की तैनाती के साथ मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाए गए। परिसर में उनकी फ्लीट गुजरने से पहले पुलिस की गाड़ियां घूमती रहीं और आने-जाने वालों को मना करती रही। इसके चलते स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों को भी आने-जाने की मनाही रही। काफी लोग पुलिस से बहस भी करते दिखाई दिए। इसके अलावा कई भाजपा नेताओं के कार्यक्रम स्थल पर जाने की भी मनाही रही। सीएसए गेट के बाहर खड़े नेताओं ने अंदर जाने की बहुत कोशिशें कीं, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *