नैनीताल: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा पिछले दिनों में मुखानी क्षेत्र में ममता बिष्ट की सनसनीखेज हत्या की घटना का खुलासा करने तथा आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने वाली पुलिस टीम के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी के द्वारा दिए गए अपने महत्वपूर्ण योगदान तथा टीम वर्क की भी सराहना की गई। थानाध्यक्ष मुखानी को अभियोग की विवेचना का सफल निस्तारण करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु भी निर्देशित किया गया।