आज सपा के सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान देहरादून के पार्टी कार्यालय में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह निष्ठा से पालन करेंगे साथ ही पार्टी की नीतियों को भी आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव अक्टूबर के महीने में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान उत्तराखंड आएंगे
और इस शिविर में लगभग 500 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ. सचान का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव पहुंचेंगे साथ ही वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे।