Nawada News: सांसद विवेक ठाकुर ने कहा, “विकसित भारत और नवादा के संकल्प का यह एक महत्वपूर्ण अध्याय पूरा हुआ है।”

Nawada News: सांसद विवेक ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा के संकल्प का यह एक अध्याय पूरा हुआ है। यह हमारे विकास का एक बड़ा कदम है। मैं प्रधानमंत्री को नवादा वासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।भारत में रेल यात्रा को अलग अनुभव देने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। सांसद विवेक ठाकुर ने इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। देवघर से वाराणसी तक चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव शुरू होने के बाद इस ट्रेन के स्वागत में क्षेत्रीय नेताओं और नागरिकों ने गर्मजोशी से भाग लिया।

वंदे भारत एक्सप्रेस नवादा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:45 बजे पहुंची। इस अवसर पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, राजद विधायक विभा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विधार्थी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अखिलेश सिंह, जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

नवादा में वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन ने जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ा दी। स्थानीय लोग इस ट्रेन की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। खासकर यह देखते हुए कि यह ट्रेन देवघर और वाराणसी के बीच यात्रा को महज कुछ घंटे में पूरा करने में सक्षम है। इस नई ट्रेन सेवा से नवादा और शेखपुरा समेत कई क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा, जो अब तेज और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

सांसद विवेक ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा के संकल्प का यह एक अध्याय पूरा हुआ है। यह हमारे विकास का एक बड़ा कदम है। मैं प्रधानमंत्री को नवादा वासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। नवादा के लोगों को पटना जाने के लिए रेलवे परियोजना के डीपीआर बनाने का आदेश हो गया है। अगर लोगों का सहयोग मिला तो इस मार्ग पर ट्रेनों की झड़ी लग जाएगी। जसीडीह पुणे ट्रेन का ठहराव मैंने यहां करवाया। वहीं, वरीय नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन से गुजरना और ठहराव होना किसी सपने का पूरा होने जैसा है।

ट्रेन संख्या 22499/22500 देवघर-वाणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 22499 देवघर से दोपहर बाद 03.15 में चलेगी। यह जसीडीह, क्यूल, नवादा, गया, सासाराम, डीडीयू स्टेशन पर रुकते हुए रात 22.30 में वाराणसी पहुंचेगी। अप में यह ट्रेन नवादा में संध्या 06.23 में पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन 22500 वाराणसी से सुबह 06.20 में चलकर देवघर 13.40 में पहुंचेगी। डाउन में इस ट्रेन का नवादा पहुंचने का समय सुबह को 10.05 निर्धारित किया गया है।

16 सितंबर से ट्रेन संख्या 22500/22499 वाराणसी देवघर वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाएगा। उक्त ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से डीडीयू, सासाराम, गया, नवादा, किऊल, जसीडीह, देवघर जंक्शन पहुंचेगी। इसमें कुल आठ कोच हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *