देहरादून में 21 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं। देहरादून एसएसपी दिलीप कुमार ने बीते रोज मैदान का निरीक्षण किया तो वहीं आयोजकों द्वारा भी लगातार देहरादून में होने वाले मैचों को लेकर तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि कल सोमवार को तकरीबन छठी में देहरादून पहुंच जाएंगी जिसके बाद फील्ड में नेट सेशन शुरू हो जाएगा। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर से शुरू होने वाले मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है
आयोजकों की टीम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित की जा रही तकरीबन 8 देशों के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियों की इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का मकसद लोगों को रोड सेफ्टी के लिए अवेयर करना है। इस सीरीज में इंडिया लेजेंड में सचिन, युवराज सहित देश और विदेशों की टीम में भी क्रिकेट जगत के मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे। तो वही मैच के दौरान भी लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर के संदेश प्रचारित और प्रसारित किए जाएंगे
आयोजकों का कहना है कि मैच के लिए मीडिया डेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है और इस मैच के प्रचारित प्रसारित क रने के लिए हर व्यवस्था पूरी की जा चुकी है तो वही मैच के दौरान पूरा क्रिकेट मैदान सड़क सुरक्षा के संदेशों से पटा हुआ नजर आएगा।