ओडिशा सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू करेगी सुभद्रा योजना, महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रुपये के नकद वाउचर

ओडिशा सरकार इस साल पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सुभद्रा योजना की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गरीबों की वित्तीय मदद करने वाली योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये के नकद वाउचर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खुलवाने की दिशा में भी प्रयास कर रही है। सीएम माझी ने कहा कि रत्नभंडार खोले जाने के बाद कोषागार में मौजूद संग्रहीत कीमती सामनों की सूची बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि ओडिशा में पहली बार भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। प्रदेश से 20 सांसद भी निर्वाचित हुए हैं। अभूतपूर्व कामयाबी मिलने के बाद बीजेपी ने मोहन चरण माझी को सीएम चुना। रविवार को राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में माझी ने कहा कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, उसे पूरा किया जाएगा। सरकार सभी फैसलों को 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल करेगी।

12वीं सदी के जगन्नाथपुरी मंदिर के तहखाने में बने रत्न भंडार के ताले खुलवाने का मुद्दा इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था। पिछले साल अगस्त में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कोषागार से जुड़े आंकड़ों के बीच ‘स्पष्ट विसंगति’ है। खजाने की सूची आखिरी बार 1978 में बनाई गई थी। कांग्रेस के मुताबिक बीजद सरकार ने विधानसभा में रत्न भंडार में संग्रहीत सोने-चांदी के आभूषणों की मात्रा से जुड़ी जानकारी दी है। इसके अलावा उड़ीसा उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने आंकड़े साझा किए हैं। दोनों ब्यौरों में विसंगति है।

भाजपा ने जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया और वादा किया कि सरकार बनने के बाद मंदिर के रत्न भंडार की सूची का ऑडिट कराया जाएगा। अब मुख्यमंत्री माझी ने कहा है कि पुरी जगन्नाथ मंदिर के उचित प्रबंधन के लिए उनकी सरकार ने 500 रुपये का कोष (corpus fund) बनाने का फैसला किया है।

विपक्षी दलों का दबाव बढ़ने के बाद बीजद सरकार ने वादा किया था कि इस साल की रथ यात्रा के दौरान सूची और मरम्मत कार्य के लिए खजाने को फिर से खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस साल की रथयात्रा सात जुलाई से शुरू होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *