देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती की पूर्व संध्या पर यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति की वजह से सरदार पटेल देश-विदेश में ’लौह पुरूष’ के नाम से लोकप्रिय हुए। वह भारत माता के अनमोल रत्न थे, उनकी संकल्प शक्ति ने ही उन्हें लौह पुरूष बनाया।
उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के बाद साढ़े पांच सौ से ज्यादा देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। राष्ट्रीय एकता के लिए उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।