मोदी सरकार के सफल 8 साल पूर्ण होने पर आगामी 12 जून को ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ इस अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल जन सभा को मुख्यमंत्री स्वयं संबोधित करेंगे। आज कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा 12 जून को सर्वे स्टेडियम हाथीबड़कला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों संग तैयारी बैठक ली गई। इसके उपरांत कृषि मंत्री द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम में देहरादून महानगर अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभाओं से कई किसान और उद्यमी इस अयोजन में प्रतिभाग करेंगे। विभागीय योजनाओं के प्रचार – प्रसार के लिए यह एक शानदार अवसर है।