देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला में तेज रफ्तार से आ रही कार ने मां बेटे को रौंद दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि हादसे में मां बेटे दोनों की मौत हो गई है
बताया जा रहा है कि घटना रविवार प्रातः करीब 5:00 बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक आशा प्लॉट छिद्दरवाला निवासी त्रिलोक सिंह (41 वर्ष) पुत्र जयपाल सिंह विदेश में रहता है। रविवार सुबह उसे विदेश जाना था। उसकी मां भवानी देवी (63 वर्ष) उसे छोड़ने के लिए सड़क पर आई थी।