भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नौसेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी बधाई

देहरादून:  भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर देहरादून में राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भारतीय नौसेना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी एवं राज्यपाल
भारतीय नौसेना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी एवं राज्यपाल

इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से “इण्डियन वार्निंग इनफार्मेशन एंड नेविगेशन सर्विस” व “मैरीटाइम इनफार्मेशन चार्ट” का लोकार्पण किया। उन्होंने नौ सेना की प्रदर्शनी का अवलोकन कर देश की सुरक्षा में नौसेना के योगदान की भी सराहना की।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह ने कहा कि इंडियन नेवी पर हम सब को गर्व है। आज का दिन 1971 भारतीय नौसेना के ’ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की उपलब्धियों को भी याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि जिस ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटलीकरण के साथ भारतीय नौसेना मैप बनाने का कार्य कर रही है, वह हम सब के लिए गर्व की बात है।

May be an image of 4 people, people standing and outdoors

मुख्यमंत्री धामी ने भी नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि नौसेना का इतिहास शौर्य और पराक्रम का रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में जिस प्रकार नौसेना द्वारा साइंस एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डिजिटल मैप तैयार करना आरम्भ किया गया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत श्रेष्ठ भारत”  तथा “आत्मनिर्भर भारत” की भावना को साकार कर रहा है।

May be an image of 5 people and people standing

इस दौरान चीफ हाइड्रोग्राफर, वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा  ज्वाइंट चीफ हाइड्रोग्राफर, रियल एडमिरल लोचन सिंह पठानिया समेत नौसेना के अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *